रोहतास:बिहार के रोहतास में दंगल का आयोजन (Dangal Organized In Rohtas) किया गया. जिसमें कई पहलवान शरीक हुए. शिवसागर स्थित मोहम्मदपुर गांव में आयोजित हुए कुश्ती में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. कुश्ती देखने के लिए रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन पासवान, डॉ. अशोक कुशवाहा, वशिष्ठ सिंह सहित कई लोग उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें-VIDEO: जब पहलवान के ऊपर चढ़ गया ट्रैक्टर.. देखिए फिर क्या हुआ..
दंगल के दौरान पहलवानों ने अपने-अपने दांव दिखाए और जमकर एक दूसरे को पटखनी दी. बता दें कि मल्हीपुर के मैदान में आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. वहीं हारे पहलवानों की भी हौसला अफजाई की गई. दंगल देखने के लिए दूर-दराज के कई गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए.