रोहतास:जिले के राजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बीआरसी सभागार भवन में 'फिट इंडिया मूवमेंट' कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नोडल पदाधिकारी रंगनाथ तिवारी के नेतृत्व में किया गया.
नोडल पदाधिकारी शिवशंभू राय ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि सभी विद्यालय के नामित शिक्षक फिट इंडिया मूवमेंट गति प्रदान करें. अपने स्कूल के बच्चों को खेल कूद के प्रति जागरूक करे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही मस्तिक का विकाश होता है. उन्होंने कार्यशाला में मौजूद लोगों से फिट रहने की अपील की.
जानें क्या है 'फिट इंडिया मूवमेंट'
'फिट इंडिया मूवमेंट' का मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है, इसके तहत स्कूल, कॉलेज, जिला, ब्लॉक हर स्तर पर इस मूवमेंट को मिशन की तरह चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:महाजंगलराज का महाराज कौन ? गुंडे ही चला रहे सरकार : तेजस्वी यादव
जानकारी के अनुसार 'फिट इंडिया मूवमेंट' 29 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा, चार साल तक चलने वाले इस अभियान में हर साल नई मुहिम को जोड़ा जाएगा, पहले साल फिजिकल फिटनेस का अभियान चलाया जाएगा, जबकि दूसरे साल खाने की आदत को लेकर अभियान चलाया जाएगा, तीसरे साल पर्यावरण का स्वच्छ रखने को लेकर अभियान चलाया जाएगा और चौथे साल में बीमारी को दूर रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा.