रोहतास: जिले में गुरुवार को नगर पंचायत कोआथ के मझौली वार्ड में कचरा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने किया. कार्यशाला में सिटी मैनेजर अभिनय कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में लोगों को जानकारी दी.
कार्यशाला में सिटी मैनेजर अभिनय कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को कचरा प्रबंधन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कचरा का रखरखाव कैसे करना है. वहीं, साथ ही मझौली कचरा प्रबंधन केंद्र के संचालक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत लगभग 14 महिलाएं जो समूह की महिलाएं हैं. उन्हें कचरा प्रबंधन से संबंधित गिला, सूखा कचरा का रखरखाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया है.