रोहतासः राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार जागरुकता अभियान चला रही है. इसके साथ ही कई स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य समिति के तहत जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें उनकी सहभागिता को लेकर चर्चा की गई.
रोहतासः ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों को किया गया जागरूक - ब्रेस्ट कैंसर का इलाज
जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उनको पूरी जानकारी दी गई.
दी गई स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
वर्कशॉप में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों को पूरी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताएं भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट प्लानर ने बताया कि अर्बन और ग्रामीण पीएचसी में सरकार ने लोगों के लिए नई सुविधाएं सुनिश्चित की हैं. जिसमें टीकाकरण से लेकर डायबिटीज, बीपी की दवा, ब्रेस्ट कैंसर का इलाज सहित ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध है.
जन सहयोग की सहभागिता बढ़ाना उद्देश्य
चैयरमैन विशाखा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सहयोग की सहभागिता बढ़ाना है. टीकाकरण के लिए लोग को भटकना न पड़े इसके लिए रविवार को भी पीएचसी खुले रखे जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने दो-तीन शहरी वार्डों में अर्बन पीएचसी का गठन करने का सुझाव दिया.