बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बकाये वेतन की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन, कहा-रोटी के बदले मिल रही है पुलिस की लाठी - Rohtas news

भारत डालमिया सीमेंट बंजारी की इकाई सेन्ट्रा लिमिटेड के कर्मचारियों का पिछले 42 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरों का कहना है कि बार-बार ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान का आश्वासन देते हैं, पर आज तक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया.

बकाये वेतन की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 20, 2019, 8:46 PM IST

रोहतास: जिले में सोननगर के बारून थाना क्षेत्र में मजदूरों ने के.पी साइडीग पर कोयले की रेक को रोक कर धरना प्रदर्शन किया. पिछले 42 महीनें से बकाया वेतन का भुगतान नही किया गया है. जिसकी मांग को लेकर गुस्साए मजदूरों ने सड़क जाम और धरना प्रदर्शन किया.

क्या है पूरा मामला
आनन-फानन में धरना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जबरन मजदूरों पर दबाव बनाकर हटाना चाहा पर मजदूर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. इस दौरान पुलिस और कामगारों में तीखी नोकझोंक भी हो गई. भारत डालमिया सीमेंट बंजारी की इकाई सेन्ट्रा लिमिटेड के कर्मचारियों का पिछले 42 महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरों का कहना है कि बार-बार ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन वेतन भुगतान का आश्वासन देते हैं, पर आज तक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया.

बकाये वेतन की मांग को लेकर मजदूरों का प्रदर्शन

वेतन के अभाव में मजदूरों का जीना मुश्किल
वेतन के अभाव में मजदूरों का जीना बेहाल है. करीब ढाई सौ मजदूरों का बकाया देने में कंपनी आनाकानी कर रही है. जब भी आवाज उठाई जाती है तो फर्जी केस में फंसाने की धमकी और पुलिस की लाठी मिलती है. मजदूरों का यह भी आरोप है कि बीते रात से ही स्थानीय पुलिस ने जबरन दो मजदूरों को कस्टडी में लेकर रात भर बैठाए रखा ताकि के.पी साइडिंग से कोयले की रेक पास हो सके.

धरना प्रदर्शन करते मजदूर

पैसा नहीं मिलने पर जारी रहेगा आन्दोलन
मजदूरों का कहना है कि जब तक ढाई सौ कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान तथा पीएफ का पैसा नहीं मिलेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. इसमें चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए.

पुलिस और कामगारों के बीच नोकझोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details