रोहतास: अपनी मांगों को लेकर कल्याणपुर सीमेंट कर्मचारी संघ ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया. मजदूर और कर्मचारियों ने ठेकेदार का पुतला भी फूंका. इनका कहना है कि कई सालों से कंपनी ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. कर्मचारियों ने ठेकेदार और कंपनी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
मांगों के समर्थन में प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे हैं मजदूरों की मानें तो वह डालमिया भारत सीमेंट की इकाई सिंट्रा लिमिटेड में पिछले 23 सालों से लगभग 250 मजदूर और कर्मचारी कार्यरत हैं. लेकिन 2016 से ही उनके वेतन का करोड़ों रुपये बकाया है जिसका भुगतान करने में कंपनी आनाकानी कर रही है. इसमें सैलरी के अलावा पीएफ, एलटीसी, मेडिकल और ग्रेच्युटी फंड भी शामिल है.