रोहतास:बिहार के रोहताससे बड़ी खबर आ रही है. जहां डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में आग लगने के कारण तीन कर्मियों के झुलस गये. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अगलगी में कर्मी की मौत से हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं कंपनी के कर्मियों में आक्रोश भी दिख रहा है. कंपनी के कई कर्मियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: आधा दर्जन किसानों के गेहूं के बोझे जलकर खाक, दो एकड़ में लगी फसल भी हुई स्वाहा
"हादसे की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तरफ से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी."-कुमार धर्मेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष, रोहतास
रोहतास कारखाने में आग:घटना के संबंध में बताया जाता है कि कारखाने परिसर के एक हिस्से में आज (शुक्रवार) शाम आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेज फैली की फैक्ट्री के तीन कर्मी उसकी चपेट में आ गए. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि घायल कर्मियों में रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता भरूही निवासी 34 वर्षीय घूरन साह एवं बंजारी निवासी 32 वर्षीय अशोक पासवान घायल हुए हैं. जबकि औरंगाबाद के नवीनगर निवासी संजीव कुमार सिंह 35 साल की झुलसने से मौत हो गई.
फैक्ट्री में सफाई का काम चल रहा था:बताया जाता है कि फैक्ट्री में सफाई का काम चल रहा था. तभी अचानक आग लग गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. तीन लोग आग की चपेट में आ गए. तीनों को निकालकर इलाज के लिए जमुहार स्थित एनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां संजीव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि अशोक एवं घूरन को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.