रोहतास: जिले के अगरेर थाना अंतर्गत महावीरगंज गांव में शौच करने गए एक 35 वर्षीय व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक अखिलेश चौधरी पेशे से मजदूर था और मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था.
रोहतास: शौच करने गए मजदूर की नहर में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम - मजदूर की नहर में डूबने से मौत
जिले के अगरेर थाना अंतर्गत महावीरगंज गांव में शौच करने गए एक 35 वर्षीय व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार अखिलेश रविवार की सुबह शौच के लिए नहर किनारे गया था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पत्नी जलावन की लकड़ी लाने गई थी. जब उसने पति को नहर में डूबते हुए देखा तो शोर मचाया.
परिजनों में मचा कोहराम
महिला का शोर सुनकर आनन फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह व्यक्ति को नहर से बाहर निकाला. लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अखिलेश चौधरी की चार संतान है और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला वह अकेला था. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.