रोहतासः जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. करगहर इलाके के पांडेपुर में एक ट्रक को पीछे से आ रही अनियंत्रित दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें कुचलने से गांव के ही एक मजदूर की मौत हो गई.
रोहतास: भूसा लाद रहे मजदूर को ट्रक ने कुचला, मौत - सदर अस्पताल
करगहर इलाके के पांडेपुर में दो ट्रकों की टक्कर में भूसा लाद रहे मजदूर की कुचलने से मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक शराब के नशे में था.
घटना के बाद फरार हुआ आरोपी
मृतक की पहचान विद्या शंकर पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विद्या शंकर पासवान ट्रक पर भूसा लाद रहा था. तभी यह हादसा हो गया. जिसके बाद आरोपी ड्राईवर ट्रक को दिनारा थाना के पास लगाकर फरार हो गया.
गांव में मातम का माहौल
मृतक के परिजन ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक शराब के नशे में था. घटना से गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.