बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सोन नदी के कटाव को रोकने का काम शुरू, बिना मास्क के काम कर रहे मजदूर - महादेवा गांव

अभियंता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस तटबंध को 150 मिटर की लम्बाई तक तैयार करना है. इस कार्य को करने में लगभग 30-40 मजदूर कार्य कर रहे हैं.

सोन नदी के कटाव को रोकने का काम शुरू
सोन नदी के कटाव को रोकने का काम शुरू

By

Published : May 2, 2020, 4:39 PM IST

रोहतास: जिले के नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के महादेवा गांव में आपदा प्रबंधन विभाग ने सोन नदी के कटाव को रोकने के लिए 2 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधक कार्य शुरू किया है. वहीं, इस दौरान काम कर रहे मजदूर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं वहां मौजूद अभियंता भी बिना ग्लब्स लागाये ही कार्य करा रहे हैं. कार्य स्थल पर हाथ धोने के लिए न तो साबुन है और न ही हैंडवॉश रखा गया है.

सरकारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य
वहीं, आपदा प्रबंधन के अनुमति पत्र में कार्य करने वालो के लिए यह साफ तौर कहा गया है कि भारत सरकार और बिहार सरकार की ओर से जारी कोरोना वायरस से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी करना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंस का तात्पर्य है कि कम से कम एक मीटर की दूरी हो. एक जगह पर किसी भी दिशा में 5 श्रमिक से अधिक इकट्ठा नहीं होंगे. कार्यस्थल पर श्रमिक और अभियंता मास्क का समुचित प्रयोग करेंगे.

बिना मास्क के काम कर रहे मजदूर

30-40 मजदूर कर रहे कार्य
अभियंता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस तटबंध को 150 मिटर की लम्बाई तक तैयार करना है. इस कार्य को करने में लगभग 30-40 मजदूर कार्य कर रहे हैं. वहीं, जिओ बैग के एक बोरे में 126 किलोग्राम बालू की भराई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details