बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण DTO कार्यालय में कामकाज ठप, नहीं बन रहा ड्राइविंग लाइसेंस

रोहतास के जिला परिवहन कार्यालय में कामकाज के ठप होने से कई लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा है. कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है, जिससे लोग कार्यालय में नहीं पहुंच पा रहे हैं.

परिवहन कार्यालय
परिवहन कार्यालय

By

Published : Aug 8, 2020, 12:12 PM IST

रोहतासः जिला परिवहन कार्यालय में कोरोना के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. जिस कारण आम लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे हैं. परिवहन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

खाली पड़ा कार्यालय

आम लोगों की सेवा ठप
कोरोनावायरस का असर रोहतास जिला के जिला परिवहन कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है. यहां आम लोगों की सेवा पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. इस दौरान कार्यालय में महज दो से तीन कर्मचारी एक काम का निष्पादन कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी कामों को निपटने के लिए ऑफिस में चंद कर्मचारी ही पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस के दहशत के कारण जिला परिवहन कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
ड्राइविंग लाइसेंस जैसे बेहद जरूरी कागजात को बनाने में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कार्यालय में कर्मचारी ना होने के कई सेवाएं को रोक दी गई हैं. फिलहाल यह रोक कितने दिनों के लिए है कर्मचारी को भी इस बात की जानकारी नहीं है. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेश के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कामकाज को शुरू किया जाएगा.

फिलहाल जिला परिवहन कार्यालय में बेहद जरूरी काम का ही निष्पादन हो रहा है. कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है जिससे लोग कार्यालय में नहीं पहुंच पा रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

rohtas news

ABOUT THE AUTHOR

...view details