बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथ में इंसास लिए सुपर कॉप बनेंगी बिहार की बेटियां, छुड़ाएंगी देश के दुश्मनों के छक्के - ईटीवी न्यूज़

बिहार के रोहतास में बीएमपी 2 में बिहार के कोने कोने से आई बीएमपी की महिला जवानों को बुनियादी ट्रेनिंग दी जा रही है. 40 कुशल ट्रेनर के नेतृत्व में बिहार के 38 जिलों की 930 महिला सिपाहियों (Women Soldiers Training In Rohtas) को आधुनिक हथियार की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Women Soldiers Training In Rohtas
Women Soldiers Training In Rohtas

By

Published : Nov 30, 2021, 6:43 PM IST

रोहतास:बिहार की बेटियांअपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रही हैं.हाथों में तिरंगा लिए बेटियां अब देश की रक्षा करने को तैयार है. भारत माता की रखवाली और दुश्मनों से रक्षा के लिए बिहार की बेटियों की कड़ी ट्रेनिंग हो रही है. डेहरी के बीएमपी ( BMP 2 of Rohtas) में बिहार के कोने कोने से बीएमपी की महिला जवानों को बुनियादी ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान इन्हें आधुनिक हथियारों की भी ट्रेनिंग (Modern Weapon Training) दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पहली बार बिहार की 596 बेटियां बनीं सब इंस्पेक्टर, नजारा देख गौरान्वित हुए CM

बिहार की जांबाज बेटियां अब देश के दुश्मनो से लोहा लेने को तैयार है. चाहे देश की सरहद हो या जंग का मैदान, इनके हौसले पत्थर की तरह मजबूत हैं. 40 कुशल ट्रेनर के तहत नेतृत्व में बिहार के 38 जिलों की 930 महिला सिपाहियों की बीएमपी के मैदान में फिजिकल ट्रेनिंग सहित आधुनिक हथियार की ट्रेनिंग हो रही है. इसके साथ ही विशेष सुरक्षा की ट्रेनिंग, कामांडो की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जिसकी पूरी मोनिटरिंग बीएमपी 2 की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम कर रही हैं.

सुपर कॉप बनेंगी बिहार की बेटियां

यह भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर उतरी 'बिहार की बेटियां', कहा- 'हम शर्मिदा हैं, तेरे दुष्कर्मी जिंदा हैं'

"ट्रेनिंग बहुत अच्छे से दी जा रही है. सर भी बहुत अच्छे हैं. हर चीज की सुविधा मिल रही है. रायफल चलाना भी सिखाया जा रहा है. देश की सेवा करने में अगर हमारी जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे."- चांदनी कुमारी, महिला प्रशिक्षु

वहीं बेगूसराय से ट्रेनिंग लेने आई महिला जवान कहती है कि यहां पीटी ड्रिल सहित आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकेंगी. साथ ही देश सेवा के लिए वह बॉर्डर पर भी जाने को तैयार है. गौरतलब है कि बीएमपी -2 का प्रशिक्षण केंद्र बिहार में सबसे बेहतर माना जाता है

बुनियादी प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी प्रशिक्षण विजय वर्मा (IG Training Vijay Verma) की मानें तो डिहरी के बीएमपी दो में पिछले तीन महीने से महिला सिपाहियों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीएमपी 2 की कमांडेंट के नेतृत्व में प्रशिक्षु सिपाही बेहतर प्रदर्शन भी कर रही हैं.

"हमारा प्रयास है कि बेटिया सुपरकॉप बने. ये बेटिया बिहार का नाम रौशन करे, साथ ही देश की सेवा में सहभागिता करें यही हम सभी की कोशिश है."- विजय वर्मा, आईजी ट्रेनिंग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details