रोहतास:बिहार की बेटियांअपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रही हैं.हाथों में तिरंगा लिए बेटियां अब देश की रक्षा करने को तैयार है. भारत माता की रखवाली और दुश्मनों से रक्षा के लिए बिहार की बेटियों की कड़ी ट्रेनिंग हो रही है. डेहरी के बीएमपी ( BMP 2 of Rohtas) में बिहार के कोने कोने से बीएमपी की महिला जवानों को बुनियादी ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान इन्हें आधुनिक हथियारों की भी ट्रेनिंग (Modern Weapon Training) दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पहली बार बिहार की 596 बेटियां बनीं सब इंस्पेक्टर, नजारा देख गौरान्वित हुए CM
बिहार की जांबाज बेटियां अब देश के दुश्मनो से लोहा लेने को तैयार है. चाहे देश की सरहद हो या जंग का मैदान, इनके हौसले पत्थर की तरह मजबूत हैं. 40 कुशल ट्रेनर के तहत नेतृत्व में बिहार के 38 जिलों की 930 महिला सिपाहियों की बीएमपी के मैदान में फिजिकल ट्रेनिंग सहित आधुनिक हथियार की ट्रेनिंग हो रही है. इसके साथ ही विशेष सुरक्षा की ट्रेनिंग, कामांडो की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जिसकी पूरी मोनिटरिंग बीएमपी 2 की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर उतरी 'बिहार की बेटियां', कहा- 'हम शर्मिदा हैं, तेरे दुष्कर्मी जिंदा हैं'