बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: विमेंस डे के मौके पर सम्मानित की गईं जांबाज महिला सिपाही - law and order of bihar

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रोहतास में एसपी सत्यवीर सिंह ने पुलिस महकमे की जांबाज महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा बेहतर काम कर रही हैं.

रोहतास पुलिस
रोहतास पुलिस

By

Published : Mar 8, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 8:44 PM IST

रोहतास: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रोहतास में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, रोहतास पुलिस केंद्र में कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर रोहतास के एसपी ने महिला पुलिसकर्मियो को सम्मानित भी किया.

रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह ने बेहतर कार्यकुशलता वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान जिले की महिला पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. बीएमपी-2 में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों तथा महिला पुलिस अधिकारी बेहतर कार्य कर रही हैं.

रोहतास से खास रिपोर्ट

एसपी ने कहा कि उनकी कार्यकुशलता से समाज में अच्छा मैसेज जा रहा है. पुलिसिंग के क्षेत्र में महिला पुलिकर्मी पुरुषों से बेहतर कार्य कर रही हैं.

कार्यक्रम में शामिल हुईं महिला सिपाही

महिलाओं की हौसला अफजाई का दिन-एसपी
रोहतास एसपी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन महिला पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इसलिए आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर बधाई दी.

वहीं, कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए.

Last Updated : Mar 8, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details