रोहतासः देशभर में आज विजयादशमी (vijayadashmi) धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदुओं का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. वहीं, गुरुवार को नवरात्र के नवमी के मौके पर मंदिरों में मां देवी की पूजा-अर्चना और अराधना की गई. नवमी के दिन रोहतास में डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें- Dussehra 2021: जानें दशहरा की पूजन विधि, मुहूर्त और महत्व
जिले के डेहरी ऑन सोन में नवरात्र के के अवसर पर महावीर क्लब डालमियानगर स्थित एस ब्लॉक महावीर लाइन के सभी महिलाओं के द्वारा मां दुर्गा की उपासना में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में डांडिया खेला.