रोहतास:कभी नक्सलियों का गढ़ रह चुके रोहतास जिले में आज केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. नौहट्टा के पंडुका में बिहार के रोहतास और झारखंड के गढ़वा जिला के बीच सोन नदी के ऊपर 2 किलोमीटर लंबा पुल (Construction of bridge over Son river in Rohtas) बन रहा है. जिसकी लागत 200 करोड़ से अधिक की है. इस पुल का उद्घाटन देश के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने किया है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जिले को मिलने जा रहा 92.79 करोड़ की 66 परियोजनाओं की सौगात
रोहतास में सोन नदी पर पुल का निर्माण: इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहें. इस पुल के बन जाने से आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. सबसे बड़ी बात है कि पहले जहां झारखंड और बिहार के आसपास के सोन नदी के किनारे के लोगों को एक दुसरे के यहां बेटियों की शादी-ब्याह में भी दिक्कत थी. लोगों को नाव से आना जाना पड़ता था. पुल बनने के बाद लोग आसानी से आ-जा सकेंगे. लोगों का कहना है कि अब बेटियों की शादी आसानी से नदी के इस पार और उस पर हो पाएगी.
घटेगी बिहार झारखंड के बीच की दूरी:बता दें कि इस पुल के बन जाने से बिहार और झारखंड की दूरी सिमट जाएगी. पहले जहां देर से 200 किलोमीटर की सड़क मार्ग यात्रा से जाना पड़ता था, इस पुल के बन जाने के कारण इसकी दूरी 2 किलोमीटर में सिमट जाएगा. नौहट्टा के पण्डुका और गढ़वा के श्रीनगर गांव के बीच यह पुल जोड़ेगी. कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, विधायक सीवेश कुमार आदि मौजूद रहे. बता दें कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई, जो पुल के निर्माण कार्य के लिए हुए शिलान्यास से काफी खुश हैं.