रोहतास:जिले के नासरीगंज के अमियावर में महिलाओं ने राशन के लिए पीडीएस दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. महिलाएं लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर निकल आई और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरोध में नारे लगाए. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियम का भी पालन नहीं किया गया.
रोहतास: राशन को लेकर महिलाओं ने किया हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - रोहतास में महिलाओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
लॉकडाउन के दौरान राशन के लिए महिलाओं ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने जीविका दीदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन कार्ड बनवाने को लेकर 200 रुपये प्रति लाभुक वसूली की जा रही है.
राशन के लिए हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नए राशन कार्ड बनाने के नाम पर 200 रुपये प्रति लाभुक वसूली की जा रही है. जो लोग पैसे नहीं दे रहे हैं उनका कार्ड नहीं बनाया जा रहा है. साथ ही महिलाओं ने कहा कि जीविका दीदी के जरिए मिलने वाला अनाज भी उन लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. वहीं, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भी मनमानी कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग नियम का नहीं किया गया पालन
बता दें कि पीडीएस दुकानदार के खिलाफ और राशन कार्ड बनवाने को लेकर हंगामा कर रही इन महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं किया. सब एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा करती रही. जिला प्रशासन लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने की अपील करती है. लेकिन जिलेवासी इसका पालन नहीं कर रहे हैं.