बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, EO सहित तीन महिला पुलिसकर्मियों को लगी चोट

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों पर हमला के मामले में उन्होंने डेहरी थाने में मामला दर्ज कराया है

पुलिसकर्मी को लगी चोटें

By

Published : Oct 27, 2019, 9:47 AM IST

रोहतासः जिले में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही महिलाओं ने तीन महिला पुलिसकर्मियों को दांत काट कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल महिला पुलिसकर्मियों को अस्पताल लाया गया. वहीं अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

अतिक्रमण हटाने का विरोध
दरअसल डेहरी इलाके के नीलकोठी में विनय चंचल नामक एक शख्स ने 2015 में ही एक परिवाद पत्र दाखिल किया था. उसी के बाद रविवार को नगर परिषद की टीम जब अतिक्रमण हटाने गई, तो घर की महिलाओं ने टीम पर हमला कर दिया. जिसमें ईओ समेत तीन महिला पुलिसकर्मी चोटिल हो गई. बाद में पुलिस ने हमला करने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया और अतिक्रमण की गई सीढ़ियों को भी तोड़ दिया.

अतिक्रमण हटाने गई नप की टीम पर महिलाओं ने किया हमला

पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों पर हमला के मामले में उन्होंने डेहरी थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमे चार महिलाएं है और 20 से 25 अज्ञात शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details