रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर परिषद की तरफ से कोरोना काल में आधी आबादी को छोटे-छोटे रोजगार मुहैया कराने की कवायद की जा रही है. स्वयं सहायता समूह बनाकर काम करने वाली महिलाओं के लिए नगर परिषद ने विशेष योजना बनायी है. इस योजना के तहत महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं.
आत्मनिर्भर महिलाएं! मास्क बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को कर रही हैं मजबूत
जिले में स्वयं सहायता समूह बनाकर काम करने वाली महिलाओं को नगर परिषद मदद कर रहा है. इसके तहत महिलाएं स्वावलंबी बन रही है.
महिलाओं की हो रही अच्छी आय
इस योजना के तहत स्वंय सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों कपड़े का मास्क बना कर नगर परिषद को सप्लाई कर रही हैं. नगर परिषद इन सहायता समूह की महिलाओं से प्रति मास्क 20 रुपये की दर से मास्क खरीदता है. फिर उसे स्ट्रीट वेंडर्स और सफाई कर्मियों को उपलब्ध करा रहा है. नगर परिषद की इस योजना से महिलाओं को अच्छी आय हो जा रही है.
कई महिलाएं कर रही जीविकोपार्जन
महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. ऐसे में नगर परिषद ने थोक में मास्क बनाने का काम दिया है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हो रही है. महिलाओं ने बताया कि नगर परिषद से 30 से अधिक महिलाएं जुड़कर अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं. साथ ही दूसरी महिलाओं को भी वह प्रेरित कर रही हैं.