रोहतास: बिहार के रोहतास में दहेज (Dowry in Rohtas) के दानवों ने एक नवविवाहिता (Woman Burnt Alive) की जान ले ली. मामला शिवसागर इलाके का है. यहां कड़े कानून के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरोप है कि चंद रुपए के लालच में नवविवाहिता को जला कर मार डाला गया.
ये भी पढ़ें-'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के बभनी में रामाशीष साह की बेटी ममता की शादी 2 साल पहले रसेंदुआ गांव के उपेन्द्र साह से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उससे मारपीट कर रहे थे. लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जाता था.
ये भी पढ़ें- मुखिया के घर पर हमला, बाइक तोड़ रहे डॉक्टर साहब CCTV में कैद