रोहतास:सासाराम नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज के पास से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां अपनी दो बेटियों के साथ एक महिला रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने चली गई. हालांकि ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से महिला की जान बचा दी.
ये भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं
बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर जब मालगाड़ी के ड्राइवर ने एक महिला और 2 बच्चियों को लेटे देखा तो उन्होंने हॉर्न बजाया. लेकिन महिला नहीं हटी. इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और ट्रैक पर उतरकर महिला के साथ दोनों बच्चियों को हटाया. इस दौरान महिला के हाथों में चोट लग गई. उसे इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
घर से निकाला बाहर
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ उसके सास-ससुर ने झगड़ा कर उसे घर से बाहर निकाल दिया था. इसी वजह से वो आत्महत्या करने गई थी. उसका पति मुंबई में रहकर कमाता है. वहीं, स्थानीय लोग ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ की प्रशांसा कर रहे थे.