रोहतासः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है, जहां मुफस्सिल इलाके के बनरसिया टोला गांव में एक 32 वर्षीय महिला को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
महिला को मारी गोली
मृतक की पहचान चेनारी थाने क्षेत्र निवासी सोनी देवी के रूप में की गई है. उसकी शादी आशुतोष दुबे से हुई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनी देवी अपनी 2 बच्चियों के साथ बनरसिया के एक मकान में रहती थी. दीपावली की देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर मे घुस कर महिला को तीन गोली मारी दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल महिला को निजी क्लीनिक में ले गए. चिकित्सकों ने सोनी देवी को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना की छानबीन में जुट गई है.
कारणों का नहीं हुआ खुलासा
बहरहाल हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मृतक महिला के परिजन कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से इंकार कर रहे हैं. थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि वे खुद पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.