रोहतासः जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
रोहतास: भतीजे ने चाची को मारी गोली, घटना CCTV में कैद - firing in rohras
पारिवारिक विवाद में भतीजे ने महिला को गोली मारकर घायल कर दिया. महिला स्वयं सहायता समूह का पैसा जमा करने बैंक जा रही थी.
पैसा जमा करने बैंक जा रही थी महिला
बताया जा रहा है कि डिहरी थाना क्षेत्र के झाबरमल गली की रहने वाली 36 वर्षीय हेमंती देवी स्वयं सहायता समूह के लिए काम करती है. वो संस्था का पैसा जमा करने बैंक जा रही थी. इसी क्रम में उसे गोली मारी गई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के भतीजे ने ही उसे गोली मारी है और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. गोली मारने की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.