बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टीका दिलाने के बहाने मासूम को ले भागी महिला, कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया सकुशल बरामद - bihar update news

बिहार के सासाराम में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई बच्ची को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

rohtas
rohtas

By

Published : Oct 8, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 10:38 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास ( Rohtas ) जिले में एक निजी नर्सिंग होम ( Private Nursing Home ) की महिला स्वास्थ्य कर्मी ने सदर अस्पताल ( Sadar Hospital Sasaram ) में टीका दिलाने आयी एक नवजात बच्ची को लेकर भाग गई. मां पुष्पा देवी बच्ची की चोरी होने पर रोने लगी हालांकि किसी तरह बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मासूम बच्ची को बरामद कर लिया गया, तब जाकर पुष्पा देवी को राहत मिली.

जानकारी के अनुसार, सासाराम के तेतरी की रहने वाली पुष्पा देवी का 15 दिन पहले सासाराम के रोजा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी हुआ था, जिस बच्चे को टीका दिलाने के लिए वह सदर अस्पताल आई थी. इसी दौरान निजी नर्सिंग होम की महिला स्वास्थ्य कर्मी मधु ने बच्ची को टीका दिलाने के नाम पर गोद में लिया और उसे लेकर भाग गई.

ये भी पढ़ें- आरा-छपरा पुल पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मियों को ओवरटेक कर रोका, लूट लिए 1.49 लाख रुपये

'अस्पताल में टीका लगवाने आयी थी. उसी वक्त वह आयी और बोली कि काउंटर से पूर्जा कटवा लीजिए. इसी दौरान उसने बच्ची को गोद में ले ली. जब काउंटर से लौटकर आयी तो वह वहां पर मौजूद नहीं थी. काफी खोजबीन करने पर जब वह नहीं मिली तो परिजनों के साथ थाने जाकर शिकायत की.' - पीड़िता पुष्पा देवी

काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो मसूम की मां अपने परिजनों को बुलाकर नगर थाना पहुंची. थाने में उसने मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरक्षणी मोहल्ले से एक घर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर बच्ची को उसकी मां को सौंप दी.

Last Updated : Oct 8, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details