रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरी गांव में एक महिला की हत्या की खबर सामने आई है. मृतका की पहचान 35 वर्षीय चंदा देवी के रुप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि पति की मौत के ससुराल वाले लगातार महिला को प्रताड़ित करते थे और आखिरकार उसकी गला दबा कर हत्या कर दी.
रोहतास: गला दबाकर विवाहिता की हत्या, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप - strangled married woman killed
बताया जा रहा है कि महिला की शादी तकरीबन 12 साल पहले सिमरी गांव के ही रहने वाले जयप्रकाश से हुई थी. परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि पति कमाने के लिए बाहर रहते हैं. इस कारण ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे.
12 साल पहले हुई शादी
बताया जा रहा है कि महिला की शादी तकरीबन 12 साल पहले सिमरी गांव के ही रहने वाले जयप्रकाश से हुई थी. परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि पति कमाने के लिए बाहर रहते हैं. इस कारण ससुराल में सास, ससुर और देवर लगातार महिला को प्रताड़ित किया जाता था. महिला ने कई बार इसकी शिकायत अपने घर वालों से भी की थी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर शिवसागर थाना की टीम ने सिमरी गांव पहुंचकर महिला का शव अपने कब्जे में लिया. पोस्टमॉर्टम के लिए महिला का शव सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.