बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने नदी में लगाई छलांग - रोहतास पुलिस

घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने कांव नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद युवकों ने महिला की जान बचा ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला ने की खुदकुशी की कोशिश
महिला ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Jul 19, 2021, 10:03 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने कांव नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने पानी में कूदकर किसी तरह से महिला की जान बचा ली. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की पहचान बिक्रमगंज शहर के ढिबरा मोहल्ला निवासी विश्वनाथ सेठ की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद रोहतास पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : Rohtas News: आर्थिक तंगी से परेशान पति-पत्नी ने जहर खाकर की खुदकुशी

घटना बिक्रमगंज इलाके की है. लोगों के अनुसार उक्त महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर जान देने की कोशिश की थी. जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज इलाके में स्थित कांव नदी में एक महिला को पानी में छलांग लगाते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसी दौरान कुछ युवक नदी में कूद पड़े और डूब रही महिला को किसी तरह नदी से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें :Crime In Rohtas: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े होटल कर्मी को मारी गोली

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details