बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत - सासाराम में सड्क हादसे का एक दिल दहला देमे

बिहार के सासाराम में सड्क हादसे का एक दिल दहला देमे वाला मामला सामने आया है. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

सासाराम में आरा पथ ट्रक से टक्कर के दौरान मौत
सासाराम में आरा पथ ट्रक से टक्कर के दौरान मौत

By

Published : Sep 24, 2022, 7:39 PM IST

सासाराम:बिहार के सासाराम (Accident in sasaram) में आरा पथ पर बैजला के समीप रफ्तार के कहर ने एक बाईक सवार महिला की जान ले ली. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. मृतक महिला की पहचान जिले के नवानगर निवासी शोभा कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ें-पूर्वी चंपारण: दिल्ली से बाइक से दरभंगा जा रहे दो प्रवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर:घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बैजला स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास बने ब्रेकर पर बाइक स्लो होते ही तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार (truck and bike collision in sasaram) दिया. जिससे बाईक पर सवार एक महिला की मौत मौके पर हो गई. बताया जाता है कि 4 महीना पहले ही महिला की शादी हुई थी. वह राजपुर थाना के भटौली में अपने मायके आयी हुई थी. इसी दौरान सासाराम में हादसे की शिकार हो गई.

आक्रोशित भीड़ ने किया तोड़फोड़:घटना के बाद सासाराम आरा पथ पर जाम की स्थिति बन गई और देखते ही देखते सड़क जाम लग गई. वहीं घटना में महिला की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ने ट्रक में तोड़फोड़ की. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस वे मामले को शांत कराया.

"बाइक पर सवार होकर महिला जा रही थी तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. ट्रक के तेज रफ्तार होने से महिला का सिर ही ट्रक चक्का के चपेट में आ गया जिससे महिला की मौत मौके पर हो गई'.-संतोषी देवी, प्रत्यक्षदर्शी

ये भी पढ़ें-ट्रक से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए घंटों बाहर रखा रहा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details