रोहतासः बिहार के रोहतास में एक महिला की मौत का (Woman died in fight in Rohtas) मामला सामने आया है. आपसी विवाद को लेकर एक महिला की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. घटना जिला के काराकाट इलाके के इटम्हा टोला की है. मृत महिला की पहचान 45 वर्षीय महिला रेशमा देवी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में पति से झगड़ा करके फांसी पर झूल गई बीवी, सुबह दरवाजा तोड़कर निकाली गई लाश
रोहतास में महिला की हत्या शराब पीकर घर में घुसने से किया था मनाःजिले के काराकाट में जमीन विवाद को लेकर एक महिला की उसके गोतिया परिवार के लोगों ने ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. मृतका रेशमा देवी की बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि गोतिया के लोग अक्सर शराब पीकर घर में घुस जाते थे. मां के मना करने से भी नहीं माने तो गुस्से में आकर छत पर छुप कर बैठ गए. जैसे ही मां आंगन से बाहर निकली ईंट पत्थर से मारना शुरू कर दिया. रिश्ते के उसके चाचा ने ही उसके मां रेशमा देवी को ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया. सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जमीन विवाद के कारण दिया घटना को अंजामः सीएम के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को जमीन मामले निपटारा के लिए थाना परिसर में अंचलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी की मौजूदगी में जनता दरबार भी लगाया जा रहा है. इसके बावजूल रोहतास में आए दिन जमीन विवाद को लेकर मारपीट से लेकर हत्या तक के मामले सामने आ रहे हैं. जमीन विवाद को लेकर घटी इस घटना के बाद पुलिस के आगे की कार्रवाई जारी है, लेकिन अबतक आरोपी चाचा भी पुलिस पकड़ से बाहर है. मृतका रेशमा देवी के पति रमेश सिंह दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. परिजनों ने उन्हें घटना की सूचना दे दी है. मृतक की बेटी ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर साराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"शराब पीकर मेरे चाचा और उनके बेटा लोग घर में घुसकर हमलोग को गाली गलौज कर रहे थे. इसी पर मेरी मां ने मना किया तो वोलोग छत पर चले गए और वहीं से ईंट-पत्थर फेंककर मेरी मां को मारने लगे. इसी पत्थरबाजी में मां जख्मी हो गई और उनकी मौत हो गई"-पूजा कुमारी,मृतका की पुत्री