रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के नासरीगंज इलाके में एक महिला ने पति से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Woman Commits Suicide In Rohtas). इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं शव को देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -पूर्णिया में नाले का पानी बहाने के विवाद में पड़ोसी ने कर ली खुदकुशी, 4 पर नामजद FIR
पारिवारिक विवाद में महिला ने लगाई फांसी: मृतक की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी 38 वर्षीय महिला लालसा देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों पति-पत्नी तनाव में रहते थे. संभवत: उसी विवाद में नाराज होकर महिला ने घर के अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों का कहना है कि सोमवार की सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो महिला के पति और पुत्र ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए. पति-पुत्र ने देखा कि लालसा देवी फांसी के फंदे से झूल रही थी और उनकी मौत हो चुकी थी.