बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः मायके में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - सासाराम सदर अस्पताल

मृतक के पिता गुरू चरण प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए घर से निकाल दिया था. उसके बाद से श्वेता उनके साथ ही रहती थी.

विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Nov 12, 2019, 2:31 PM IST

रोहतासः जिले में एक महिला की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र के अकोढ़ीगोला इलाके की है. यहां एक विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ससुराल वालों कर दिया था घर से बाहर
परिजनों की माने तो मृतक श्वेता गुप्ता का उसके पति से बेहतर संबंध नहीं था. पिछले दिनों उसकी दो साल की पुत्री की भी मौत हो गई थी. जिससे वह परेशान रहती थी. कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. उसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी.

मायके में रह रही विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आत्महत्या के लिए उकसाता था पति
मृतक के पिता गुरू चरण प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए घर से निकाल दिया था. उसके बाद से श्वेता उनके साथ ही रहती थी. लेकिन आए उसका पति हमेशा फोनकर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाता रहता था. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़े- बड़ा हादसा: अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 90 घायल

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही अकोढ़ीगोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. बता दे कि स्वेता का विवाह 2017 में छपरा के बासोडिह में हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details