बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला नवजात, मातृत्व की छांव देने आगे आई एक महिला

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उन्होंने रोते नवजात को लोगों की मदद से झाड़ियों से बाहर निकाला और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

बच्चे को गोद लेने की इच्छुक महिला

By

Published : Jun 16, 2019, 9:12 PM IST

सासाराम:जिले में रविवार को एक नवजात के झाड़ी में फेंके होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लिया. लेकिन, बाद में एक स्थानीय युवती ने उस बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई. जिसके बाद यह विषय गांव भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पूरा मामला
मामला जिले के इंद्रपुरी इलाके के बस्तीपुर गांव का है. जहां झाड़ी में एक नवजात लावारिश हालत में मिला. नवजात की आवाज सुनकर पूरे इलाके के लोग सन्न रह गए. देखते ही देखते नवजात बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अस्पताल एएनएम का बयान

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. उन्होंने रोते नवजात को लोगों की मदद से झाड़ियों से बाहर निकाला और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उस अज्ञात नवजात को अपनाने के लिए कई लोग सामने आए. लेकिन, कानूनी और कागजी कार्रवाई के बीच मामला फंसता देख सबने हाथ पीछे खींच लिये. लेकिन, एक महिला अंत तक डटी रही. महिला का नाम सहोदरी देवी बताया जा रहा है. उन्होंने नवजात को मातृत्व की छांव देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वह घंटों अस्पताल में बैठी रही.

अस्पताल एएनएम का बयान
अस्पताल की एएनएम का कहना है कि चाइल्ड शेल्टर में आवेदन देकर बच्चे को अपनाया जा सकता है. वहीं, महिला का कहना है कि उन्हें संतान नहीं है. इसलिए वह बच्चे को अपनाना चाहती हैं. बता दें कि फिलहाल महिला को बच्चा नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details