रोहतास: जिले में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर पिटाई कर दी. घटना नौहट्टा प्रखंड के चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा गांव की है. दबंगों ने अपने ही परिवार की एक महिला को डायन कहकर उसकी और उसके बुजुर्ग पति की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. मारपीट में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
रोहतास: परिवार वालों ने महिला को डायन बताकर बेरहमी से पीटा, पति को भी किया अधमरा - woman brutally beaten up by family
परिजनों की मार से घायल महिला को परिवार सहित गंभीर हालत में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कामेश्वर पासवान अपना दर्द बयां करते रोने लगते हैं. मौके पर कामेश्वर पासवान ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
'इंसानियत को शर्मसार कर दिया'
बता दें कि परिजनों की मार से घायल महिला को परिवार सहित गंभीर हालत में इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कामेश्वर पासवान अपना दर्द बयां करते रोने लगते हैं. मौके पर कामेश्वर पासवान ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
साथ ही कामेश्वर सिंह ने बताया कि घटना के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. लिहाजा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. साथ ही कामेश्वर पासवान ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.