रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी में NH-2 के पास जिला प्रशासन ने दो ट्रकों से 445 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. मौके से पुलिस ने 1 ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया. बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.
रोहतास: 2 ट्रकों से 445 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार - WINE recovered from 2 trucks
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ जारी है. जिले में इतनी बड़ी शराब की खेप कहां भेजी जा रही थी, इन सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही हैं. जल्द ही इस मामले मे अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी.
'गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई'
इस मामले पर एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के व्यस्तता के बीच शराब माफिया मौके का फायदा उठाना चाह रहे थे. लेकिन जिला प्रशासन की शराब माफियाओं पर पैनी निगाह थी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई. पुलिस ने एक टीम बनाकर पखनारी के पास शराब लदे दो ट्रक को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक पंजाब निवासी ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया.
नमकीन के नीचे छुपाकर लाई जा रही थी शराब
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि शराब को नमकीन के नीचे छुपाकर लाया जा रहा था. फिलहाल गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ जारी है. जिले में इतनी बड़ी शराब की खेप कहां भेजी जा रही थी, इन सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही हैं. जल्द ही इस मामले मे अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी.