रोहतास:जिले के कैमूर पहाड़ी पर स्थित छोटका बुधुआ में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी खाना खाने के बाद घर में सोए हुए थे. अचानक पति के चिल्लाने पर घरवाले दौड़ कर आए और कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि महिला के हाथ में कुल्हाड़ी है और पति के सिर पर वार कर हत्या कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-रोहतास: चाकू से घायल कर युवक से 1.10 लाख की लूट
आरोपी महिला गिरफ्तार
डरे सहमे घरवालों ने आरोपी महिला को पकड़ लिया और थाने को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस पत्नी और उसकी मां कलावती देवी से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मृतका की मां कलावती देवी बताती हैं कि 3 वर्ष पहले धार्मिक रीति रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न हुआ था. 20 दिन पूर्व महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया उसके बाद से वह अर्ध विक्षिप्त के तरह कार्य कर रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है, फिलहाल आरोपी महिला सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.