रोहतास: भीषण गर्मी पड़ने के बाद शनिवार को जिले में मूसलाधार बारिश हुई. लोगों ने इस बारिश से राहत की सांस ली. लेकिन पहली बारिश ने ही शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी. मूसलाधार बारिश से लोगों को जहां एक तरफ गर्मी से राहत पहुचीं तो वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर के लिए यह मुसीबत भी बन गई. सुबह से हो रही बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया.
मूसलाधार बारिश से लोगों को जहां एक तरफ गर्मी से राहत पहुचीं तो वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर के लिए यह मुसीबत बन गई. सुबह से हो रही बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया. इसके अलावा कई ऐसे जगह पर दुकान के अंदर भी बारिश का पानी समा गया. देखते ही देखते पूरा शहर झील में तब्दील हो गया. जिससे नगर परिषद की पहली बारिश में ही पूरी पोल खुल गई. सासाराम नगर परिषद ने शहर में नालों की अब तक सफाई नहीं करवाई है. यह लोगों के लिए मुसीबत बन गई. बरसात आने से पहले शहर के तमाम नाले-नालियों की सफाई कराने का जिम्मा जिला परिषद को है.
कार्यपालक अभियंता ने क्या कहा
इस बारे में जब नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नालों की सफाई का काम शुरू है और जल्द ही पूरे शहर के नालों की सफाई कर दी जाएगी. हालांकि नगर परिषद के इस बयान पर सवाल खड़ा होना लाजमी है कि बरसात आने के बाद ही नालों की सफाई क्यों की जाती है.
दुकानदार और कार्यपालक अभियंता का बयान दुकान के अंदर घुसा पानी
शहर का दिल कहा जाने वाला धर्मशाला रोड पूरी तरह से जलमग्न है. धर्मशाला रोड में स्थित दुकान सब का भी बुरा हाल है. वहां घंटे भर पानी होने के बाद ही दुकान के अंदर पानी समा जाता है. ऐसे में दुकानदार मोटरों से और हाथ से अपने दुकान के अंदर का पानी बाहर फेंकते हैं.
बरसात में इन चुनौतियों से कैसे निपटेगी नगर परिषद
बहरहालस, पहली बारिश में ही नगर परिषद की पोल खुल गई है कि नगर परिषद बरसात से निपटने के लिए कितना तैयार है. हालांकि अभी तो शुरुआत है, अभी पूरा बरसात बाकी है. अब देखना यह होगा कि आने वाले बरसात में नगर परिषद इन चुनौतियों से कैसे निपट सकती है.