बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पहली बारिश में ही नगर परिषद की खुली पोल, पूरा शहर हुआ जलमग्न - बिहार न्यूज

नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता ने कहा कि नालों की सफाई का काम शुरू है. जल्द ही पूरे शहर के नालों की सफाई कर दी जाएगी.

जलमग्न हुआ शहर

By

Published : Jun 22, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 9:20 PM IST

रोहतास: भीषण गर्मी पड़ने के बाद शनिवार को जिले में मूसलाधार बारिश हुई. लोगों ने इस बारिश से राहत की सांस ली. लेकिन पहली बारिश ने ही शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी. मूसलाधार बारिश से लोगों को जहां एक तरफ गर्मी से राहत पहुचीं तो वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर के लिए यह मुसीबत भी बन गई. सुबह से हो रही बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया.

दुकान के अंदर घुसा पानी


मूसलाधार बारिश से लोगों को जहां एक तरफ गर्मी से राहत पहुचीं तो वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर के लिए यह मुसीबत बन गई. सुबह से हो रही बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया. इसके अलावा कई ऐसे जगह पर दुकान के अंदर भी बारिश का पानी समा गया. देखते ही देखते पूरा शहर झील में तब्दील हो गया. जिससे नगर परिषद की पहली बारिश में ही पूरी पोल खुल गई. सासाराम नगर परिषद ने शहर में नालों की अब तक सफाई नहीं करवाई है. यह लोगों के लिए मुसीबत बन गई. बरसात आने से पहले शहर के तमाम नाले-नालियों की सफाई कराने का जिम्मा जिला परिषद को है.

जलमग्न हुआ शहर

कार्यपालक अभियंता ने क्या कहा
इस बारे में जब नगर परिषद की कार्यपालक अभियंता कुमारी हिमानी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नालों की सफाई का काम शुरू है और जल्द ही पूरे शहर के नालों की सफाई कर दी जाएगी. हालांकि नगर परिषद के इस बयान पर सवाल खड़ा होना लाजमी है कि बरसात आने के बाद ही नालों की सफाई क्यों की जाती है.

दुकानदार और कार्यपालक अभियंता का बयान

दुकान के अंदर घुसा पानी
शहर का दिल कहा जाने वाला धर्मशाला रोड पूरी तरह से जलमग्न है. धर्मशाला रोड में स्थित दुकान सब का भी बुरा हाल है. वहां घंटे भर पानी होने के बाद ही दुकान के अंदर पानी समा जाता है. ऐसे में दुकानदार मोटरों से और हाथ से अपने दुकान के अंदर का पानी बाहर फेंकते हैं.

सड़क पर जमा पानी

बरसात में इन चुनौतियों से कैसे निपटेगी नगर परिषद
बहरहालस, पहली बारिश में ही नगर परिषद की पोल खुल गई है कि नगर परिषद बरसात से निपटने के लिए कितना तैयार है. हालांकि अभी तो शुरुआत है, अभी पूरा बरसात बाकी है. अब देखना यह होगा कि आने वाले बरसात में नगर परिषद इन चुनौतियों से कैसे निपट सकती है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details