रोहतास: लॉकडाउन के समय जहां फसल कटाई को लेकर काफी समस्या हो रही है. वहीं, जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मरूआ गांव में अचानक आग लग जाने से 22 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग काबू पाया.
रोहतास: आग से 22 बीघे का गेहूं जलकर राख
दिनारा थाना क्षेत्र में 22 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंचे बीडीओ, सीओ और स्थानीय थानाध्यक्ष ने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.
बताया जाता है कि मरुआ गांव में दोपहर के समय हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई हो रही थी. उसी समय अचानक ट्रैक्टर से चिंगारी निकलकर फसलों के बीच गिर गया. जिससे देखते ही देखते पूरे खेत में आग फैल गई और 22 बीघे में खड़ी की गेंहू की फसल जल कर राख हो गई. बता दें कि इस आगलगी की घटना में जमरोढ़ के जीतेन्द्र राम, मरूआ के रामाकांत सिंह, विपिन बिहारी सिंह, मिथिलेश सिंह, जमरोढ़ के गुड्डू कुमार, जंगली राम, हरिद्वार कहार, लालजी राम, कन्हैया पाल और अजय कुमार सिंह की गेहूं की फसल जल गई.
मुआवजे का आश्वासन
आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने अग्नीशमन विभाग को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर बीडीओ, सीओ और स्थानीय थानाध्यक्ष पहुंचे. उनलोगों ने सभी किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.