रोहतास:जिले में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी व गरज के साथ छींटे पड़े तो वहीं कुछ इलाकों में ओले (hail fell with rain in Rohtas) गिरने की भी सूचना है. दरअसल गुरुवार की सुबह भी कई जगहों पर बारिश हुई. दोपहर बाद से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया था. आसमान में काले बादल छाए रहे. वहीं बूंदाबांदी के साथ ही पछिया हवा भी चल रही है.
पढ़ें -Bihar Weather Update: रहें तैयार.. फिर से पलटी मारेगा मौसम.. बारिश के भी हैं आसार
बूंदाबांदी और पछिया हवा के कारण एक बार फिर से जिले में ठंड (cold in Bihar) बढ़ गई है. बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. मौसम की बेरुखी से जिले के किसान काफी परेशान हैं. बता दें कि सासाराम क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और जमकर ओले पड़े हैं. ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है. बारिश और ओले पड़ने से आम के मंजर को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने 11 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है.
बता दें कि, बिहार में अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना है. बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam) में गुरुवार से बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को प्रदेश में हवा का रूख पछुआ से पूर्वी हो गया है. प्रदेश में पछुआ हवा की जगह दक्षिण पूर्वी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इस वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ाेतरी हुई. गुरुवार की शाम से माैसम के मिजाज में बदलाव हुआ है.
पढ़ें -बिहार में बेमौसम बारिश से फसलों को कितना नुकसान-कितना फायदा? जनिए कृषि वैज्ञानिक से
साइक्लाेनिक सर्कुलेशन की वजह से पटना समेत राज्य के दक्षिणी-पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी जिलाें में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी के साथ बादलाें की गरज और बिजली चमकेगी. मौसम विज्ञानी की मानें तो अगले चार दिनों तक न्यूनतम पारे में दो से चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए 'यलो अलर्ट' (meteorological department issued yellow alert in bihar) जारी किया है.