बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 'जल पुरुष' ने की जल-जीवन-हरियाली योजना की तारीफ, कहा- इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत

रोहतास के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित सेमिनार में 'जल पुरुष' ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की जल-जीवन-हरियाली योजना की तारीफ करते हुए इसे जन-आंदोलन बनाने की बात कही.

सेमिनार

By

Published : Nov 22, 2019, 5:49 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 8:07 AM IST

रोहतास:मैग्सेसे पुरस्कार विजेता और जल पुरुष कहे जाने वाले डॉ. राजेंद्र सिंह ने बिहार सरकार के 'जल-जीवन-हरियाली' योजना की तारीफ की है. उन्होंने जिले में एक सेमिनार में कहा कि सरकार को इस योजना को सीधे लोगों से जोड़ने की जरूरत है.

सेमिनार के दौरान किया बच्चों को संबोधित
दरअसल, जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित सेमिनार में जल पुरुष ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को कई अहम जानकारी दी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की जरूरत है.

सेमिनार में पहुंचे जल पुरुष

'लोगों को जल और हरियाली से जोड़ने की जरूरत'
जल पुरुष ने कहा कि जब तक बिहार में समाज के लोग जल-जीवन-हरियाली योजना से नहीं जुड़ेंगे, तबतक यह योजना सफल नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी धरती बुखार से पीड़ित है. इस बुखार को उतारने के लिए यहां के लोगों को जल और हरियाली बचानी होगी. उन्होंने सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए इसे जन-आंदोलन बनाने की बात कही.

यह भी पढ़ें- IGIMS में शुरू हुआ विश्राम सदन, रियायती दरों में भोजन और ठहरने की है व्यवस्था

Last Updated : Nov 22, 2019, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details