रोहतास:जिले के डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र को केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में पूरे बिहार में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. लेकिन इस शहर का सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले न्यू एरिया में हल्की बरसात में ही जलजमाव की समस्या शुरु हो जाती है. वहीं जक्खी बीघा सहित कई मुहल्लों में बरसात के दिनों में नारकीय स्थिति हो जाती है.
रोहतास: जलजमाव की समस्या से लोगों का जीवन नारकीय, स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में शहर है टॉप - स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग
मुहल्ले के लोगों का कहना है कि यहां नाली निर्माण कराया तो गया लेकिन सड़क से ऊंचाी नालियां है. जिस कारण नाले का पानी सड़क पर आ जाता है. हल्की सी भी बरसात होने पर इस इलाके के लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है.
मुहल्ले के लोगों का कहना है कि यह समस्या सालों भर बनी रहती है. यहां नाली निर्माण कराया तो गया लेकिन सड़क से ऊंचाी नालियां है. जिस कारण नाले का पानी सड़क पर आ जाता है. हल्की सी भी बरसात होने पर इस इलाके के लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती हैं. महिलाओं को काफी परेशानी होती है. साथ ही बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती है. बता दें कि शहर के बगल में ही सोन नहर भी है. लेकिन फिर भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है.
ड्रेनेज निर्माण के लिए सरकार की सहमति जरूरी
इस संबंध में डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर परिषद की योजना मद से छोटी-छोटी नालियों का निर्माण किया जाता है. लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के लिए सरकार से सहमति की आवश्यकता होती है. इसके लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति के बाद ही कुछ काम संभव है.