रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में मूसलाधार बारिश के बाद सिविल सर्जन कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल परिसर झील में तब्दील हो गया. जिसके बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. महज एक घंटे के मूसलाधार बारिश के बाद सदर अस्पताल का नजारा बिल्कुल झील सा दिखने लगा. वहीं दूर-दराज से आने वाली महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अस्पताल कतरे से खाली नहीं, महिला
ऐसे में एक महिला अपने बच्चे और खुद के जान को जोखिम में डालकर इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान महिला ने कहा कि पानी का जमाव इतना ज्यादा है कि कभी भी हादसा हो सकता है. ऐसे में बच्चों को लेकर जाना सदर अस्पताल में खतरे से खाली नहीं है.
बारिश के पानी से सदर अस्पताल बना झील कई सालों से जलजमाव की समस्या
सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या पिछले कई सालों से है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक को दी गई है. उसके बावजूद सदर अस्पताल में जल निकासी का प्रबंध नहीं किया गया है, ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ मरीजों को पानी में घुसकर अस्पताल पहुंचना पड़ता है.
सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या जलजमाव से अस्पताल में जोखिम
इलाज कराने पहुंचे शिवसागर के एक मरीज ने बताया कि जलजमाव होने की वजह से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं बुजुर्ग मरीजों के लिए अस्पताल पहुंचना और भी मुश्किल हो गया है. जाहिर है कि छोटे बच्चो को लेकर इस जलजमाव से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है.
बहरहाल महज थोड़ी सी बारिश के बाद ही सदर अस्पताल का पूरा नजारा झील जैसा दिखने लगा. इतना ही नहीं पानी निकासी के लिए सदर अस्पताल में वाटर पंप भी लगाया गया है. उसके बावजूद पानी निकासी की समस्या से अब तक लोगों को निजात नहीं मिल पाई है.