रोहतासः जिले में बीते 2 दिनों से लगातार भारी बारिश होने से सदर अस्पताल में पानी भर गया है. जिससे चिकित्सकों को आने में तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही मरीजों को भी खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
दो दिनों से हो रही है बारिश
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, बारिश का पानी तमाम जगहों पर लग जाने की वजह से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का सबसे अधिक असर सासाराम के सदर अस्पताल में देखने को मिला. जहां जलजमाव की वजह से आम मरीजों की मुसीबतें बढ़ गई है. सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या काफी साल पुरानी है. जिसे लेकर जिलाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक को इस समस्या के बारे में पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है. उसके बावजूद भी इन समस्याओं का अब तक निदान नहीं हो सका है.
आम जनता को हो रही परेशानी सदर अस्पताल में भरा पानी
थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही पूरा सदर अस्पताल जलमग्न हो जाता है. जिससे चिकित्सकों को आने में तो परेशानी होती ही है साथ ही आम मरीजों को भी खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इन सबके बावजूद अब तक सासाराम के सदर अस्पताल को इस जलजमाव से निजात नहीं मिल सका है.
बारिश के कारण सदर अस्पताल में भरा पानी पानी की समस्या का जल्द होगा निपटारा
इस बारे में जब अस्पताल अधीक्षक के एन तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये समस्या कई वर्षों पुरानी है. जल्द ही इसका निपटारा किया जाएगा, क्योंकि शहर में नालों का निर्माण हो रहा है. जिसके बाद इस समस्या से निपटा जा सकता है.
मरीजों को हो रही है परेशानी
बहरहाल फिलहाल आम लोगों के लिए सदर अस्पताल किसी मुसीबत से कम नहीं है. मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन सदर अस्पताल में हुए जलजमाव की वजह से मरीज़ खुद मुसीबत में पड़ जाते हैं.