रोहतास(सासाराम): जिले में मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी है. जिसके शहर का सबसे व्यस्त इलाका धर्मशाला और चौखंडी बारिश के पानी के बाद झील में तब्दील हो गया है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नगर परिषद ने शहर का कितना विकास किया है, ये बारीश के पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है.
रोहतास: बारिश के बाद कई इलाके में जलजमाव, लोगों को हो रही परेशानी - सासाराम में बारिश के बाद जलजमाव
रोहतास में लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाके झील में तब्दील हो गए हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई मोहल्ले में जमा हुआ पानी
बारिश का आलम यह है कि शहर के मुख्य सड़कों से लेकर गलियों और संपर्क पथों में पानी जमा हुआ है. बारिश के कारण शहर के धर्मशाला रोड, चौखंडी रोड, बौलिया रोड, रौजा रोड, गौरक्षणी न्यू एरिया, गीता घाट और कॉलोनी कादिरगंज के अलावे कई मोहल्ले में जलजमाव हो गया है. जहां से लोगों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही है.
लोगों को हो रही परेशानी
लगातार हो रही बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश ने शहर को झील में तब्दील कर दिया है. बारिश के पूर्व नालियों की सफाई नहीं होने से शहर की सड़कों पर बरसाती पानी के साथ नालियों के कूड़े-कचरे भी बह रहे हैं. नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. अगर समय रहते नालों की सफाई कर दी जाती तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.