बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदारों की निर्मम हत्या पर चौकीदारों ने जाताया विरोध, काला बिल्ला लगाकर किया काम - रोहतास न्यूज

रोहतास के नासरीगंज थाना परिसर में चौकीदारों की निर्मम हत्या के विरोध में चौकीदारों ने काला बिल्ला विरोध जताया.चौकिदारों ने कहा कि जल्द उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगें.

rohtas
रोहतास

By

Published : Oct 17, 2020, 4:22 PM IST

रोहतास(नासरीगंज): जिले के नासरीगंज थाना परिसर में पिछले दिनों बिहार के विभिन्न जिलों में जवानों की निर्मम हत्या के विरोध में चौकीदारों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. इस अवसर पर संघ के महासचिव ने थाना अंतर्गत कार्यरत सभी चौकीदारों को काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का विरोध किया. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय दफादार, चौकीदार, कोतवार, पंचायत संघ के महासचिव डॉ. संत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

बिहार के चौकीदार हैं दुखी
चौकीदारों को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना के चौकीदार, मो. जैद के अलावा पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना के चौकीदार नागेंद्र रॉय, और किशनगंज के पोठिया थाना के चौकीदार राजकुमार हरिजन की हत्या कर दी गई थी. जिसकी वजह से पूरे बिहार के चौकीदार दुखी हैं. मृत दिवंगत चौकीदारों की हत्या करने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. चौकिदारों ने कहा कि लगातार हो रही निर्मम हत्या की घटनाओं से दफादार चौकीदार 19 अक्टूबर तक काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे.

हो सकता है बड़ा आंदोलन
संघ ने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा को आवेदन देकर मृत चौकीदारों के हत्यारे पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही चौकीदारों पर हो रहे आये दिन हमले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो चौकीदार संघ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details