रोहतास:कोरोनाकाल में बिहार के सरकारी अस्पतालों से बदइंतजामी की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इस बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रोहतास सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड की कुव्यवस्था पर आइसोलेट हुए संक्रमित मरीजों ने ही सवाल खड़े किए हैं.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का आरोप है कि पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद भी वार्ड को सैनिटाइज नहीं कराया गया. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कोरोना वार्ड में पिछले 21 जुलाई से भर्ती मरीज ने ही लापरवाही की बात कही है.
संक्रमित ने खोली पोली
कोरोना संक्रमित मरीज ने अपने आइसोलेशन वार्ड की छत पर खड़े होकर मीडिया कर्मियों से वार्ड की कुव्यवस्था की शिकायत की. उसने बताया कि वार्ड में अब तक कुल 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. लेकिन एक बार भी वार्ड को सैनिटाइज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई की भी मुक्कमल व्यवस्था नहीं है.
नहीं मिलता समय पर खाना-पानी
संक्रमित मरीज ने यह भी बताया कि वार्ड में बेहतर भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. बुनियादी सुविधाएं तक मरीजों को नहीं मिल रही हैं. बता दें कि सासाराम में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़ा 2 हजार पार कर गया है. प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिससे लोगों में डर का माहौल है.