बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में 28 अक्टूबर को मतदान, कई नियमों में किया गया बदलाव - रोहतास में चुनाव की तिथि

रोहतास में पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसको लेकर डीएम ने कहा कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

rohtas
डीएम पंकज दीक्षित

By

Published : Sep 26, 2020, 7:44 PM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम में डीएम पंकज दीक्षित ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी. रोहतास में 7 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण के दौरान 28 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा.

चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. जिसके बाद चुनावी गतिविधियां रोहतास जिले में तेज हो गई है. रोहतास जिले के 7 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. चुनाव को लेकर डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं कोविड-19 को देखते हुए इस चुनाव में कई नए नियम भी लगाए गए हैं.

नॉमिनेशन में जाएंगे 2 लोग
डीएम ने कहा कि नॉमिनेशन के दौरान उम्मीदवारों के साथ महज 2 लोग ही नॉमिनेशन करने जा सकते हैं. आचार संहिता का पूरी तरीके से ख्याल रखा जाएगा. अगर किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं, तो उनके ऊपर प्रबंधन और महामारी के अलावा आचार संहिता उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

डीएम पंकज दीक्षित ने की बैठक

सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम
डीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा. पहाड़ी इलाकों में बसे गांव में मतदान संपन्न कराया जाएगा. ताकि लोगों को गांव में ही सुविधा मिल सके. बहरहाल लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए जिला प्रशासन ने दिव्यांग वोटरों के लिए भी अलग से इंतजाम किया है. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में दिव्यांगों के लिए ब्रेल लिपि से युक्त मतदाता पर्ची का इस्तेमाल किया जाएगा.

होडिंग उतरवाने का काम शुरू
बता दें रोहतास जिले के 7 विधानसभा सीटों पर लगभग 21 लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में गतिविधियां तेज हो गई है. प्रशासन की ओर से राजनीतिक पार्टी के लगाए गए सभी होडिंग को उतरवाने का भी काम शुरू कर दिया गया है. ताकि आचार संहिता का उल्लंघन ना हो सके.


ABOUT THE AUTHOR

...view details