रोहतास:पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. रोहतास ( Rohtas ) जिला के दो प्रखंड संझौली और दावथ में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है.
दरअसल, इन दोनों प्रखंडों के कुल 213 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए संझौली में 84 और दावथ में 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने दावथ में मतदान कर्मियों और सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ इलेक्शन ब्रीफिंग की.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान, संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात
डीएम ने बताया कि सभी तरह की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है. पूरी तरह से व्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. वहीं एसपी आशीष भारती ने बताया कि सुरक्षा के तमाम व्यवस्था किया गया है. मल्टी लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है. जोनल, सुपर जोनल के अलावे बाइक से भी जवान गश्त पर रहेंगे. मतदाताओं को कहीं से कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
बता दें कि संझौली में पंचायत समिति के 8 सीट, मुखिया पद के 6 सीट, वार्ड के लिए 83, पंच के लिए 83 तथा जिला परिषद के 1 सीट के लिए मतदान होगा. वहीं दावथ में पंचायत समिति सदस्य के 12 सीट, मुखिया के 9 सीट, वार्ड सदस्य के 129 और पंच के भी 129 सीट एवं एक जिला परिषद के एक सीट के लिए मतदान होना है.