रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम के प्रखंड कार्यालय परिसर में बीती देर शाम मजदूरों को जरूरी कागजातों को जलाते देखा गया. जिसमें वोटर आईडी कार्ड और वोटर लिस्ट भी धू-धूकर जल रहे थे. विभागीय कागजातों को यूं जलता देख वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. सवाल उठता है कि आखिर क्यों वोटर कार्ड जलाए जा रहे थे?
...आखिर सासाराम में क्यों जलाए जा रहे हैं वोटर कार्ड? - sasaram latest news
प्रखण्ड कार्यालय में धू-धूकर जलते वोटर आईडी और लिस्ट को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे. जबकि वहां तैनात अंचल गार्ड को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी.
कार्यालय में नहीं था कोई पदाधिकारी
जिले में एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वोटर लिस्ट और कार्ड के साथ-साथ प्रखंड की कई संचिकाओं को भी रद्दी बताकर जलाया गया. यह देख कर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. चुंकी मंगलवार को मोहर्रम की छुट्टी थी. इसलिए प्रखंड परिसर में किसी पदाधिकारी या कर्मी को नहीं देखा गया.
गार्ड को नहीं थी कोई जानकारी
बताया जाता है कि मजदूरों ने पुराने प्रखंड कार्यालय की साफ-सफाई की थी. बाद में वहां से निकले कागजातों को कचरा समझकर जलाया गया है. जिसमें वोटर कार्ड भी शामिल है. बगल में तैनात अंचल गार्ड का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. वहीं, इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने के लिए कैमरे के सामने नहीं आए.