बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: दो दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन, डीएम ने बेरोजगार युवकों से कराया उद्धघाटन - रोहतास

भारी बारिश के बावजूद मेले में आई विभिन्न कंपनियों के स्टालों पर नौकरी के लिए आए युवक और युवतियों की भारी भीड़ रही. इस बीच युवक और युवतियों को नियोजन पत्र वितरण किया गया.

सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन

By

Published : Sep 26, 2019, 11:13 PM IST

रोहतासः जिले के डालमिया नगर में श्रम संसाधन विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन और सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने दो बेरोजगार युवकों से कराया. मेले में विभिन्न राज्यों से आई लगभग 15 कंपनियों ने हिस्सा लिया.

नियोजन पत्र वितरण करते जिलाधिकारी पंकज दिक्षित

स्टालों पर लगी भीड़
भारी बारिश के बावजूद मेले में विभिन्न कंपनियों के स्टालों पर नौकरी के लिए आए युवक और युवतियों की भारी भीड़ रही. मेले का मकसद एनसीएस पोर्टल के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है. जिससे बेरोजगार युवक और युवतियां ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से पोर्टल पर सर्च कर रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

मेले में स्टाल पर लगी भीड़

इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
बीकेसी ग्रुप (मुजफ्फरपुर), शिव शक्ति ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड(पटना), मौर्य मोटर्स(पटना) , नवभारत फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रंजल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड , एलआईसी(सासाराम), सैम सिक्योरिटी(पटना), एलआईसी डालमियानगर, नौजवान सिक्योरिटी(डालमियानगर), होप केयर प्राइवेट लिमिटेड एलआईसी(डेहरी) ,आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (सासाराम) कंपनियों ने नियोजन और सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में हिस्सा लिया.

पेश है रिपोर्ट

वितरण किया गया नियोजन पत्र
जिलाधिकारी पंकज दिक्षित ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से नियोजन के लिए ऑनलाइन
प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी. अभ्यार्थी अपने मनपसंद रोजगार को आसानी से तलाश सकेंगे. उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग बेरोजगार युवाओं की सहायता कर रही है. इस बीच युवक और युवतियों को नियोजन पत्र भी वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details