रोहतास: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. पुलिस शराब बेचने वाले माफियाओं पर नकेल कसने के लिए धड़पकड़ अभियान चलाते रहती है, ताकि प्रदेश को शराब मुक्त किया जा सके. लेकिन जब पुलिस ही थाने में बैठकर जाम के आगोश में डूब जाए तो शराबबंदी कानून एक मजाक सा लगने लगता है. दरअसल, रोहतास जिले के डेहरी थाने के एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video of policeman drinking Alcohol) हो रहा है. वीडियो में एक आदमी पुलिस का जैकेट पहने हुए शराब पीते दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा शख्स डेहरी थाना का मुंशी धर्मेंद्र कुमार है. वीडियो डेहरी थाना ( Dehri police station) परिसर स्थित क्वार्टर की है. इस वीडियो की जांच के बाद सत्यता की पुष्टि हो गई है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार में शराबबंदी कानून पर कई सवाल खड़े हो रहे है. जिस तरह से प्रदेश में शराबबंदी है और इसे सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसी स्थिति में डेहरी थाना के एक पुलिसकर्मी का शराब पीते वीडियो वायरल होना सभी को अचरज में डाल रहा है.