रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ. जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर में शराबकी होम डिलीवरी का एक वीडियो वायरल (Liquor Home Delivery Viral Video In Rohtas) हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में शराब खरीद रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही एसपी आशीष भारती ने बताया कि स्थानीय मुखिया का बेटा गांधी चौधरी जो पुल चोरी केस में भी शामिल था. उसने पुलिस की छवि खराब करने के लिए इस वीडियो को प्रायोजित तरीके से वायरल किया था. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही गांधी चौधरी को गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें:शराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO
मुखिया के बेटे ने वीडियो को किया था वायरल:एसपी आशीष भारती ने बताया कि जानबूझकर पुलिस की छवि खराब करने के लिए इस तरह का वीडियो बनाया गया था उन्होंने कहा कि रोहतास जिला के नासरीगंज थाना के अमियावर का रहने वाला गांधी चौधरी ने पुलिस की छवि खराब करने के लिए यह सब किया था. वहीं, एसपी ने कहा कि इसी इलाके में पिछले सप्ताह सोन नहर पर बने एक लोहे के पुल की चोरी हुई थी. उस मामले में भी गांधी चौधरी की संलिप्तता मिली थी. जब पुलिस ने पुल चोरी मामले का खुलासा किया तो गांधी चौधरी ने पुलिस की छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत जानबूझकर शराब की होम डिलीवरी का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था. जांच