बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः RJD के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क के पहुंचे नेता और अभिनेता - Bihar Assembly Elections

काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज में लालू प्रसाद के नाम पर भोजनालय की शुरुआत की गई. आरजेडी विधायक संजय यादव और अभिनेता अली खान सहित सभी लोग कई लोग बिना मास्क के नजर आए. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

p
p

By

Published : Sep 23, 2020, 9:28 PM IST

रोहतासःकोरोना को लेकर पूरे देश में अनलॉक लागू है. सरकार ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क नहीं पहने पर लोगों से जुर्माने भी वसूले जा रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ चुनाव नजदिक आते ही नेता अपनी राजनीति चमकाने के खातिर खुलेआम बड़ी-बड़ी सभाएं करना शुरू कर दिए हैं. जिसमें न खुद नेता मंच पर मास्क लगाते हैं और न ही कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.

काराकट में सरकारी नियमों का उल्लंघन
ताजा मामले रोहतास के काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज का है. जहां आरजेडी विधायक संजय यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के नाम पर खोली गई भोजनालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. मंच पर मौजूद 12 से 15 नेताओं में से किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. समारोह में मौजूद ज्यादातर मास्क नहीं लगाए थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंट का पालन कर रहे थे.

कार्यक्रम में शामिल लोग

'लालू की थाली'
बता दें कि बिक्रमगंज में आरजेडी विधायक संजय यादव ने 'लालू की थाली' नामक भोजनालय की शुरुआत की है. जहां मात्र 20 रुपये में गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी और नोखा की वर्तमान विधायक अनीता देवी भी बिना मास्क की पहुंची थी. महाराष्ट्र से आए हिंदी फिल्मों के मशहूर खलनायक अभिनेता अली खान के चेहरे पर भी मास्क नहीं दिखा. इतना ही नहीं उद्योगपति प्रमोद दुग्गल भी महाराष्ट्र से चलकर इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. वे भी बिना मास्क के हीं मंच पर डटे रहे.

पेश है रिपोर्ट

इससे पहले भी आरजेडी एमएलए की हो चुकी है किरकिरी
गौरतलब है कि रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ते हुए 5 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं, कुछ माह पूर्व लॉकडाउन में ही आरजेडी विधायक संजय यादव का कैमूर पहाड़ी के पास दर्जनों समर्थकों के साथ झरना में सामूहिक स्नान काफी सुर्खियां बटोरी थी. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपने एमएलए की करतूत पर सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details